सभी के लिए घर 2020 योजना जिले में प्रभावी रूप से अमल में लाये – कर्डिले

Loading

चंद्रपुर. सभी के लि घर 2020 यह केन्द्र सरकार की योजना है राज्य सरकार भी इस योजना पर अमल कर रही है. सभी के लिए घर अभियान के तहत विभिन्न उपक्रम चलाकर केन्द्र पुरस्कृत प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राज्य सरकार पुरस्कृत रमाई आवास योजना, शबरी आवास योजना, पारधी आवास योजना, आदिम आवास योजना, अटल निर्माणकार्य कामगार आवास योजना, यशवंत चव्हाण मुक्त कालोनी योजना यह सभी ग्रामीण गृहनिर्माण योजनाएं प्रभावी रूप से क्रियान्वित कर अभियान अधिक गतिशील एवं गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल कर्डिले ने दिया है.

महाआवास अभियान-ग्रामीण अंतर्गत हाल ही में जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई. इस समय राहुल कर्डिले संबोधित कर रहे थे. कार्यशाला में प्रकल्प संचालक शंकर किरवे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (पंचायत)कपिल कलोडे, सहायक प्रकल्प अधिकारी प्रणव बक्षी, जिलास्तरीय प्रोग्रामर दिपाली जवले साथ ही जिले के सभी उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं गटविकास अधिकारी दूरदृश्य प्रणाली द्वारा उपस्थित थे.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत राष्ट्रीय आवास दिन के मौके पर ग्रामीण गृहनिर्माण योजना अधिक गतिशील करने के लिए महाआवास अभियान ग्रामीण 20 नवंबर 2020  से 28 फरवरी 2021 इस 100 दिवसीय कार्यक्रम लिया जारहा है. इस अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन साथ हीअपेक्षित उद्देश्यपूर्ति के तहत कार्यशाला में मार्गदर्शन किया जाएगा.

इस अवसर पर अभियान अंतर्गत जरूरतमंद और पात्र भूमिहीन लाभार्थियों को आवास निर्माणकार्य के लिए जगह उपलब्ध करके देने की कार्यवाही करने, प्रलंबित आवास पूर्ण करने, आवास की गुणवत्ता सुधारने के लिए ग्रामीण कारपेंटर प्रशिखण अंतर्गत कुशल कारपेंटर तैयार करने, आवास की गुणवत्ता सुधारने के लिए साथ ही लाभार्थियों के मार्गदर्शन के लिए जिले में पंचायत समिति स्तर पर डेमो हाऊस तैयार करने, आवासों के लक्ष्य के अनुसार 100 प्रतिशत मंजूरी देने, मंजूर आवासों को प्रथम किस्त 100 प्रश वितरण करने, आवास के लक्ष्य के अनुसार शतप्रतिशत आवास भौतिक दृष्टि से पूर्ण करने, सभी आवासधारकों को भौतिक प्रगति अनुसार सभी किस्तें प्रदान कर आवास आर्थिक दृष्टि से पूर्ण करने, कायमस्वरूपी प्रतीक्षा सूची में लाभार्थियों का आधार सिडिंग साथ ही जॉबकार्ड मैपिंग शतप्रतिशत पूर्ण करने सहित चलाये जा रहे उपक्रमों के बारे में चर्चा की गई. कार्यशाला में महाआवास अभियान से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे