महिला कांग्रेस की ओर से मुस्लिम बहनों के लिए इफ्तार पार्टी, कार्यक्रम से दिया हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश

    Loading

    चंद्रपुर. महाराष्ट्र प्रदेश महिला कांग्रेस की ओर से रहेमत नगर के निवसी मोहम्मदहारुण के सहयोग से मुस्लिम महिलाओं के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी के माध्यम से हिंदू, मुस्लिक एकता का संदेश दिया गया.

    पुरुषों के लिए बहुत से लोग इफ्तार पार्टी का आयोजन करते है. किंतु महिलाओं के इस प्रकार के आयोजन नहीं हाते है.इसलिए महिला कांग्रेस ने अगुवाई कर इफ्तार पार्टी आयोजित की. इस अवसर पर बडी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने इफ्तार कर नमाज अदा किया. पवित्र रमजान महीने के महत्व समिस्ता फारुकी ने हिंदू महिलाओं को समझाया.

    सफलतार्थ उपाध्यक्षा सुनीता धोटे, सेवा फाउंडेशन कांग्रेस शहर अध्यक्ष शीतल कातकर, सेवादल महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष लता बारापात्रे, उपाध्यक्षा महेक सय्यद, नेहा मेश्राम, समिस्ता फारुकी, निगार शेख, शिरीन कुरेशी, वाणी डाराला, वैशाली जोशी, मंगला शिवरकर, उषा कामतवार आदि ने प्रयास किए. इस अवसर पर रहेमत नगर की महिलाएं बडी संख्या में मौजूद थी.

    समाज में सौहार्द स्थापित करें

    वर्तमान समय पर देश में ध्रुवीकरण करने वाले शक्तियां बढ रही है. हिंदू मुस्लिमों के बीच बडी दरार पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसलिए डा. बाबासाहब आंबेडकर अपेक्षित समता की भावना समाज में सभी नागरिकों को निर्माण करने का प्रयास करना चाहिए. इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज में सौहार्द की भावना निर्माण करने में मदद हो सकती ऐसा कांग्रेस की प्रदेश सचिव नम्रता आचार्य ने कहा.