संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों को तुरंत मानधन दे, भाजयुमो ने तहसीलदार को सौंपा निवेदन

    Loading

    चिमूर. तहसील के बुजुर्ग, विधवा और अन्य लाभार्थियों को पिछले कई महीनों से मानधन नहीं दिया गया है. इसकी वजह से लाभार्थियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बार बार पत्र देने के बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इसलिए भाजयुमो चिमूर शहर अध्यक्ष बंटी वनकर की अगुवाई में तहसीलदार को निवेदन देकर संजय गांधी निराधार योजना का मानधन तुरंत देने की मांग की है.

    संजय गांधी निराधार योजना और श्रावण बाल निराधार योजना के लाभार्थियों को पिछले 4 महीने से मानधन नहीं मिला है. इस ओर शासन अनदेखी किए है. लाभार्थी बार बार बैंकों के चक्कर काटकर निराश हो रहे है. इसलिए तुरंत लाभार्थियों को मानधन देने की मांग का निवेदन तहसीलदार प्राजक्ता बुरांडे को सौंपा है. निवेदन देने वालों में शहर अध्यक्ष बंटी वनकर, अमित जुमडे, निखिल भुते, गोलू मालोदे, आशु झिरे, सारंग रासेकर, प्रशांत भोपे, सावन गाडगे, दिनेश रामटेके सिद्धांत वाघमारे, सागर भागवतकर आदि का समावेश है.