
चंद्रपुर: जिले में पिछले 24 घंटे में 51 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि इतने ही नये मरीज भरती किए गए है. तीन मरीजों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया.
जिले में अब तक कुल बाधितों की संख्या 21 हजार 852 पर पहुंच गई है. साथ ही शुरूआत से अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20 हजार 809 है. वर्तमान में 692 मरीजों पर उपचार शुरू है. जिले में अब तक 1 लाख64 हजार 824 नमूनों की जांच की गई. इसमें से एक लाख 40 हजार 837 नमूने निगेटीव पाये गए.
जिले में अब तक 351 प्रभावितों की मौत हुई है. इसमें से चंद्रपुर जिले के 324, तेलंगाना के एक, बुलढाणा का एक, गडचिरोली के 16 , यवतमाल के 7, भंडारा, वर्धा के एक एक मरीज का समावेश है.
आज बाधित 51 मरीजों में चंद्रपुर महानगर पालिका क्षेत्र से 19, चंद्रपुर तहसील से 4, बल्लारपुर से 3, भद्रावती से 5, ब्रम्हपुरी से 1, नागभीड़ से 1, मूल से 1, पोंभूर्णा से 1, राजुरा से 6, चिमूर से 2 वरोरा से 4 , कोरपना से 2 एवं अन्य स्थान से दो मरीजों का समावेश है.