गुरुमाऊली में अमृत योजना का उद्घाटन

    Loading

    चंद्रपुर. चंद्रपुर शहर महानगर पालिका के माध्यम से केन्द्र सरकार पुरस्कृत अटल मिशन फॉर रिज्युवेनेशन एन्ड अर्बन ट्रान्सफॉरमेशन (अमृत) जलापूर्ति योजना चलायी जारही है. महाकाली मंदिर परिसर में गुरूमाऊली में झोन 9 में योजना का काम पूर्ण हुआ है. लोकार्पण समारोह मंगलवार 16 नवंबर को महापौर राखी कंचर्लावार के हाथों हुआ.

    महाकाली मंदिर प्रभाग के बाबूराव गंधेवार के निवास्थान पर हुए लोकार्पण समारोह में उपमहापौर राहुल पावडे, स्थायी समिति के अध्यक्ष संदीप आवारी, सदन के नेता देवानंद वाढई, नगरसेवक नंदू नागरकर, नगरसेविका अनुराधा हजारे, नगरसेवक निलेश खोब्रागडे, नगरसेविका कल्पना लहामगे की प्रमुखता से उपस्थिति थी.

    अमृत योजना के झोन 9 अंतर्गत 5 लाख क्षमता की पानी की टंकी स्थापित की गई है. 8.7 किमी की पाईपलाईन स्थापित की गई है. यह काम पूर्ण हुए है नागरिकों के घर तक जलापूर्ति होगी. इस क्षेत्र में 660 घर नल कनेक्शन दिया गया. मंगलवार को लिए गए लोकार्पण समारोह में उपअभियंता अनिल घुमउे, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के विवेक ताम्हण की उपस्थिति थी.