एमपीएससी परीक्षा केंद्र परिसर में जमावबंदी, 23 जनवरी की सुबह 7 से शाम 7 बजे तक आदेश लागू

    Loading

    चंद्रपुर. राज्य लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) की पूर्व परीक्षा चंद्रपुर जिला मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 से दोपहर 12 और दोपहर 3 से शाम 5बजे के बीच आयोजित की गई है. परीक्षा उपकेंद्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 23 जनवरी की सुबह 7 से शाम 7 बजे तक 100 मीटर की परिधि में जमावबंदी लागू की गई है.

    परिसर में संचार बंदी

    परीक्षा उपकेंद के 100 मीटर की परिधि में सुबह 7 से शाम 7 बजे के बीच दो से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी है. इस दौरान परिसर में वाहनो के आवागमन पर भी रोक लगादी है. परिसरके जेराक्स, फैक्स, एसटीडी बूथ, पेजर, मोबाइल फोन, इ मेल, इंटरनेट सेवा तथा अन्य प्रकार के कम्युनिकेशन पर प्रतिबंध होगा.

    यह है 15 परीक्षा केंद्र

    विद्या विहार हाइस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय तुकुम, भवानजीभाई चव्हाण हाईस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय मुल रोड, सेंट मायकेल इंग्लिश स्कूल नगीनाबाग, लोकमान्य टिलक कन्या विद्यालय, नेहरू विद्यालय तथा कनिष्ठ महाविद्यालय, लोकमान्य टिलक विद्यालय तथा कनिष्ठ महाविद्यालय, जनता महाविद्यालय सिविल लाईन, मुरलीधर बागला कान्वेंट हाईस्कूल बाबुपेठ, जुबली हाईस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय, मातोश्री माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक शाला तुकुम, कला वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय, हिंदी सिटी उच्च माध्यमिक शाला (आजाद गार्डन), सरदार पटेल महाविद्यालय गंजवार्ड, डॉ.आंबेडकर महाविद्यालय सिविल लाईन तथा श्री. साई पॉलिटेक्निक नागपुर रोड चंद्रपुर इन 15 परीक्षा केंद्र परिसर में यह आदेश लागू होगा. इस ओदश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी जिलाधीश अजय गुल्हाने ने दी है.