मूल से गडचिरोली जिले में शराब की तस्करी, मामले में 2 गिरफ्तार

    Loading

    • आरोपीयों से 8.71 लाख का माल जब्त
    • सावली पुलिस की कार्रवाई 

    सावली. मूल से हरणघाट मार्ग से गडचिरोली जिले में शराब की अवैध यातायात करने की गुप्त सूचना मिलने पर सोमवार की रात सावली पुलिस ने नाकाबंदी करते हुवे 8.71 लाख का माल जब्त किया है. मामले में 2 आरोपी प्रतिक सातपुते व प्रेम संतोष आत्राम को गिरफ्तार किया है. 

    चंद्रपुर जिले की शराबबंदी हटाई जाने से जिले से शराबबंदी जारी रहनेवाले गडचिरोली जिले में शराब तस्करी की जा रही है. सोमवार को मूल से चामोर्शी की ओर चामोर्शी तहसील के रामपुर निवासी प्रतिक प्रल्हाद सातपुते 24 व चामोर्शी निवासी प्रेम संतोष आत्राम 22 यह अवैध शराब तस्करी करने की सूचना सावली पुलिस को मिली. दौरान सावली के थानेदार आशिष बोरकर के नेतृत्व में हरणघाट बसस्टैंड के पास नाकाबंदी की गई. इस समय एमएच 31 सीपी 3826 वाहन को रोककर जांच करने पर वाहन में देशी शराब के 40 बक्से समेत ऐसे कुल 8 लाख 71 हजार रूपए का माल जब्त किया. 

    यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी मल्लिकार्जुन इंगले के मार्गदर्शन थानेदार आशिष बोरकर के नेतृत्व में दर्शन लाटकर, मोहन दासरवार, विशाल दुर्योधन, चंद्रशेखर गंपलवार, धिरज पिदूरकर आदीं ने की.