Mahavitaran
File Photo

    Loading

    चंद्रपुर. महावितरण की टीम ने राजुरा शहर के आंबेडकर चौक वार्ड में बिजली चोरी पकडी है. महावितरण के उपकार्यकारी इंजीनियर अनिल पेंदोर के नेतृत्व में निकली टीम ने आंबेडकर चौक वार्ड के जोगिंदरचहारे के घरेलू मीटर की जांच की तो महावितरण कंपनी की ओर से किसी प्रकार की अधिकृत बिजली आपूर्ति नहीं थी.

    इस आधार पर घर को बिजली आपूर्ति कहा से हो रही है इसकी जांच की तो बिजली आपूर्ति करने वाले लघुदाब बिजली की तार पर हुक डालकर उसका दूसरा घर के स्वीचबोर्ड से जोडा दिखाई दिया.

    इस आधार पर महावितरण ने 2220 यूनिट बिजली चोरी के 27,960 रुपए का बिल बनाया. बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं से महावितरण कंपनी के कानून अनुसार दंडात्मक कार्रवाई कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. इसलिए बिजली चोरी से बचने की अपील महावितरण ने की है.