
- राजुरा पुलिस की कार्रवाई
राजुरा: पुलिस भरती के प्रैक्टीस के लिए नियमित रूप से ग्राऊंड पर व्यायाम करनेवाले युवक सोनियानगर निवासी पवन वाडगुरे की बाई चोरी होने पर उन्होने 7 सितंबर को पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करायी. चोरी की शिकायत मिलने पर राजुरा पुलिस ने जांच शुरू की और वाहन चोरों का सुराग लगाकर उन्हें पकडा. तीन चोरों को पुलिस ने धरदबोचा. जिनके पास से 16 दुपहिया वाहन जब्त हुए है. जिनकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये है.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में कोरपना तहसील के लोणी का निवासी होमेश्वर उर्फ हर्षल नामदेव देवतले, मिलींद जयभरात डबारे, देवाडा का अल्बाज जावेद शेख है.तीनों को पीसीआर मिला है.
अब तक आरोपियों ने रामनगर पुलिस स्टेशन, चंद्रपुर शहर, कोरपना, गडचांदूर से चोरी किए जाने का अपना अपराध स्वीकार किया है. जांच शुरू है. सभी गाडियों के इंजिन नंबर और चेसीसनंबर लिए गए है. जिन्हें संबंधित पुलिस स्टेशनों में भेजा गया है.
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक रवींद्र सिंह परदेशी, अप्पर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधू, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दीपक साखरे के मार्गदर्शन में राजुरा पुलिस स्टेशन के प्रभारी थानेदार, सहायक पुलिस निरीक्षक धमेंद्र टी. जोशी, फौजदार खुशाल टेकाम, किशोर तुमराम, सुनील गौरकार, महेश बोलगोडवार, रामराव बिंगेवाड, तिरूपति जाधव ने की है.