Sudhir Mungantiwar
File Pic

    Loading

    • मेडिकल कालेज व अस्पताल को ऑक्सीजन फ्लोमीटर भेट

    चंद्रपुर. गत लगभग पौने दो वर्षों से कोरोना विभिन्न स्वरूप मे हमें परेशान किए हुए है. पहली दो लहरों में जीवहानि और वित्तहानि बड़े पैमाने पर हुई. मात्र इससे सबक लेकर तीसरी लहर से निपटने की तैयारी पहले से की हुई है. इसी कड़ी में विधायक सुधीर मुनगंटीवार के प्रेरणा से चंद्रपुर महानगर जिला भाजपा ने शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय एवं अस्पताल को फ्लोमीटर दिया. इस समय शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय एवं अस्पताल के अधिष्ठाता डा. नितनवरे ने कहा कि कोरोना काल में विधायक मुनगंटीवार का कार्य प्रेरणादायी साबित हुआ है.

    इस समय जिला शल्य चिकित्सक निवृत्ति राठोड, वैद्यकीय अधीक्षक सोनारकर, भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष डा. मंगेश गुलवाडे, कोषाध्यक्ष प्रकाश धारणे, महासचिव रवि गुरनुले, बंगाली आघाडी अध्यक्ष डा. भट्टाचार्य, वैद्यकीय आघाडी अध्यक्ष डा. किरण देशपांडे, साजिद कुरैशी आदि की प्रमुखता से उपस्थिति थी.

    इस समय डा. मंगेश गुलवाडे ने इससे पूर्व आयी कोरोना की दोनों लहरों से निपटने के लिए विधायक मुनगंटीवार द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी. इस समय जिला शल्य चिकित्सक डा. निवृत्ति राठोड ने इससे पूर्व आयी दोनों लहरों की भीषणता एवं उस समय मुनगंटीवार द्वारा किए गए सहायता कार्यों की जानकारी दी और आभार माना.

    वैद्यकीय अधिष्ठाता ने अस्पताल के लिए आवश्यक वस्तुओं के लिए एक सीएसआर फंड की संकल्पना किए जाने की जानकारी दी. कुछ वस्तूओं की मांग की. इन सभी मांगों को मुनगंटीवार तक पहुंचाने का आश्वासन डा. गुलवाडे ने दिया.