
चंद्रपुर. जिले में कोरोनाबाधितों के साथ ही मृतकों की संख्या में उल्लेखनीय कमी हो रही है. विगत 24 घंटे में जिले में 65 लोगों ने कोरोना से मुक्ति पायी. जबकि 7 पॉजीटीव मिले. सोमवार को एक भी मौत नहीं हुई है.
7 नये मरीजों में चंद्रपुर महानगर पालिका क्षेत्र से 3, चंद्रपुर तहसील से 0, बल्लारपूर 0, भद्रावती 0, ब्रम्हपुरी 0, नागभीड 0, सिंदेवाही 0, मूल 2, सावली 1, पोंभूर्णा 0, गोंडपिपरी 1, राजूरा 0, चिमूर 0, वरोरा 0, कोरपना 0, जिवती 0 व अन्य स्थानों से 0 मरीजों का समावेश है.
जिले में 84 हजार 651 लोगों को कोरोना हुआ. जिनमें से 82 हजार 796 ने कोरोना से मुक्ति पायी. वर्तमान में 328 कोरोना मरीज उपचार लाभ ले रहे है.
अब तक 5 लाख 54 हजार 188 नमूने लिए गए इसमें से 4 लाख 66 हजार 585 नमूने निगेटीव आये है. अब तक 1527लोगों की कोरोना से मौत हुई है.