black fungus
Representative Image

  • 16 कंटेनमेंट झोन बंद तो 9 कार्यरत
  • 74 हजार नागरिकों का होम क्वारन्टाईन पुर्ण

Loading

चंद्रपुर. जिले में कुल 55 कोरोना पाजिटिव में 39 मरिज स्वस्थ होकर कोरोना मुक्त होने से उन्हे छुट्टी दी गयी है. फिलहाल 16 मरिज एक्टिव है. इनमे से 15 बाधीत वनअकादमी कोवीड सेंटर तो 1 शासकीय वैद्यकीय महावद्यिालय में भरती है. सभी का स्वास्थ तंदुरूस्त है. जिले में डबलिंग रेट 20.5 है. 

16 कंटेनमेंट जोन बंद तो 9 जोन कार्यन्वित 
जिले में कुल 25 कंटेनमेंट जोन कार्यन्वित किए है. जिनमें से 16 कंटेनमेंट जोन के मरिजों के 14 दिन पुर्ण होने से इस जोन को बंद कर दिया है. फिलहाल जिले में 9 कंटेनमेंट जोन कार्यन्वित है. 

कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ टिम द्वारा सर्वेक्षण 
आज तक कुल 25 कंटेनमेंट जोन के आयएलआय मरिजों के 59 स्वैब लिए गए. जिनमें से 57 नमुने निगेटिव, 1 पाजिटिव, 1 प्रतक्षिा में है. 

तहसील निहाय बाधीतों की संख्या 
ग्रामीण क्षेत्र में चंद्रपुर तहसील 7, बल्लारपुर 2, पोंभुर्णा 1, सींदेवाही 2, मूल 3, ब्रम्हपुरी 12, नागभीड 4 बाधीत है. शहरी क्षेत्र में बल्लारपुर 3, वरोरा 2, राजुरा 2, मुल 1, भद्रावती 1, ब्रम्हपुरी 1, कोरपना 1, नागभीड 1 बाधीत है. चंद्रपुर महानगरपालिका क्षेत्र में क्रष्णिनगर 2, बिनबा गेट 1, बाबुपेठ 2, बालाजी वार्ड 1, भीवापुर वार्ड 1, शास्त्रीनगर 1, सुमत्रिानगर 4 बाधीत है. ऐसे कुल बाधीतों की संख्या 55 पर गयी है. 

जिले में 2 हजार 771 स्वैब नमुने जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमे से 55 नमुने पाजिटिव, 2 हजार 408 नमुने निगेटव्हि, 289 नमुने प्रतीक्षा में तो 19 अनर्नियीत है. जिले के कुल 55 कोरोना बाधीतों में से अबतक 39 बाधीतों को छुट्टी दी गयी तो 16 एक्टिव है. 

कोरोना संक्रमण के बढते प्रादुर्भाव को देखते हुए लाकडाऊन के दौरान भीड से बचने हेतु 50 लोगों की मर्यादा में सोशल डस्टिसिंग पर अंमल करते हुए विवाद समारोह को अनुमती दिए जाने, विविध सुचनाओं का पालन करते हुए खुले लान, नान एसी सभागार, निवासस्थान पर 50 लोगों की उपस्थिति में अनुमती दिए जाने का महत्वपुर्ण नर्णिय लिए जाने की जानकारी पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार ने दी है. इस संदर्भ में दो दिन में आदेश पारित किया जायेगा. 

चंद्रपुर: कोरोना अपडेट  

> 39 मरिजों को छुट्टी

> 16 एक्टिव मरिज

> 2887 लोगों के लिए सैम्पल 

> 2530 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव 

> 1116 लोग इंन्स्टीटयुशनल क्वारन्टाईन में 

> 79291 लोग बाहर से आए

> 4623 लोगो पर निगरानी

> 74668 लोगों ने पुरा किया क्वारन्टाईन