न.प. द्वारा नहीं हो रही समय पर नाली सफाई

    Loading

    वरोरा. इन दिनों वार्ड में नालियों की सफाई समय पर नहीं होने से मच्छरों की पैदास बढ गई है. इस कारण नागरिकों को भारी तकलीफों का सामना करना पड रहा है.

    समय पर नहीं होती नालियों की सफाई 

    नगर पालिका की ओर से पूरे शहर में नालियों की सफाई की जाती है. लेकिन इन दिनों नालियों की समय पर सफाई न होने से नालियों में गंदा पानी लबालग भरा रहता है और यहां का वातावररण मच्छरों के लिए पोषक बनता जा रहा है. इसकी वजह से मच्छरों की संख्या बढती जा रही है. 

    नालियों का निर्माण करते समय पर उसके निकासी की उचित व्यवस्था करना था. किंतु पानी निकासी की व्यवस्था न होने से पानी नालियों में जमा होकर मच्छरों के लिए पोषक वातावरण के साथ बदबू उठ रही है.

    कीटनाशक छिडकाव की आवश्यकता

    नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और मच्छरों की पैदास को रोकने के लिए नालियों में कीटनाशक का छिडकाव आवश्यक है. कुछ वर्ष पूर्व तक नगर पालिका कर्मचारी इन नालियों में कीटनाशक का छिउकाव करते नजर आते थे. लेकिन अब यह कर्मचारी दिखाई नहीं दे रहे है. शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए नगर पालिका को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. जिससे कोरोना संक्रमण के समय पर दूसरी बीमारी न फैले.- सुरेश वमा, जयंत आंबेकर