दो भाईयों के विवाद में एक की मृत्यु, पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

    Loading

    नागभीड: नागभीड तहसील के पान्होली गांव में दिवाकर लडके ने चचेरे भाई शुभम शामराव लडके पर विवाद से संतप्त होकर लकडी से सिर पर प्रहार करने से नागपुर के अस्पताल में शुभम की मृत्यु हो गई. इस संदर्भ में नागभीड पुलिस ने आरोपी दिवाकर पर अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

    जानकारी के मुताबिक पान्होली निवासी शुभम शामराव लडके यह कुछ काम के लिए मेंढा किरमिटी को उसके मित्र कुणाल मेश्राम के साथ गया था. दोनो पान्होली लौटे. शुभम गाडी से उतरते ही मामूली विवाद पर संतप्त होकर दिवाकर लडके ने शुभम लडके के सिर पर लकडी से प्रहार किया.

    शुभम वही पर बेहोश हो गया. शुभम को तत्काल ब्रम्हपुरी में अस्पताल में भर्ती किया गया. शुभम का स्वास्थ अधिक चिंताजनक होने से नागपुर रेफर किया गया. परंतु नागपुर के अस्पताल में शुभम की मृत्यु हो गई. इस संदर्भ में शुभम के पिता श्यामराव लडके ने नागभीड पुलिस में शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दिवाकर लडके को गिरफ्तार किया. आगे की जांच थानेदार मेंढे के मार्गदर्शन में की जा रही है.