
मूल. मूल शहर को स्वच्छ एवं सुंदर शहर के रूप में शासन स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हुआ. परंतु शहर की साफ-सफाई पर किसी का ध्यान नहीं होने की विचार शहरवासियों ने व्यक्त किए. कुछ दिन पहले नगरपालिका की ओर से सूअरों का बंदोबस्त करने का फतवा जारी किया गया था.
पंद्रह दिनों के भीतर सूअरों के मालिक को अपने सूअरों का बंदोबस्त करे अथवा सुअर मालिकों पर कार्रवाई करने का इशारा दिया था. परंतु अभी तक फतवे पर अंमल नही करने के विचार नागरीकों ने व्यक्त किए है.
शहर में बडे पैमाने में झुंड से सुअर यहां से वहां घुमते नजर आ रहे है. इसके पहले भी सुअरों के चलते कई बार हादसे हुवे है. यह भी कहा जाता है कि जिला परिषद और निजी स्कूलों में जहां छात्रों का मध्यान्ह भोजन व नाश्ता दिया जाता है वहां सूअरों का झुंड लगातार उपद्रव कर रहा है. इस ओर नपा ने गंभीरता से ध्यान देकर शहर में होनेवाले सुअरों की बंदोबस्त करने की मांग नागरीक कर रहे है.