तुकूम ताड़ोबा रोड पर गड्ढों का साम्राज्य;पार्षद पचारे का पीडब्ल्यूडी कार्यकारी अभियंता का ध्यानाकर्षण

    Loading

    चंद्रपुर. तुकूम ताड़ोबा रोड पर मूसलाधार बारिश के कारण जगह जगह गड्ढे निर्माण हो गए है. इन गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं का प्रमाण बढ गया है. इस बीच बियानी पेट्रोल पंप के पास रास्ते में बीचोंबीच स्टोन डस्ट डाला गया है जिससे दुर्घटनाएं बढ गई है. साथ ही सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग द्वारा गड्ढों को बूझाकर नालियों को ढंकने की मांग नगरसेवक सुरेश पचारे ने की है.

    निवेदन में पचारे का कहना है कि रास्ते के दोनों छोर पर नालियों को ढंका नही गया है. इससे नाली में जानवर, बच्चे, कोई व्यक्ति गिरकर घायल हो सकता है. इसलिए सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग नाली को ढंके साथ ही रास्ते पर निर्माण हुए गड्ढों को भरा जाए.  इस मांग का ज्ञापन पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता को सौपा गया है.

    इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने पर आंदोलन किए जाने की चेतावनी पार्षद पचारे ने दी. निवेदन देते समय सुजीत पेंदोर, सचिन बोरसरे, अनिकेत हेलवाडे, वैभव घोटेकर,प्रीतम पचारे, राधेश्याम दाते, कैलास अम्बादे आदि की उपस्थिति थी.