जुआ अड्डे पर छापा, 36 लाख का माल जब्त, एलसीबी की कार्रवाई

    Loading

    चंद्रपुर. आज 8 नवंबर के तडके अप्पर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर बल्लारपुर मार्ग के समीपस्थ बाबानगर में मुर्गा बाजार एवं सट्टाबाजार चलानेवाले राजेश गुप्ता के घर छापा मारकर पुलिस ने 36 हजार माल जब्त किया है. इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

    बाबानगर में एक घर में बावनपत्तों का खेल शुरू होने की जानकारी अप्पर पुलिस अधीक्षक कुलकर्णी को मिलने पर उन्होने छापा मारकर 12 लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में 12 लोग, एक नाबालिग बालक शामिल है. एक लाख 97 हजार 250 रूपये नगद, 11 मोबाईल, 3 चार पहिया वाहन, 3 दुपहिया वाहन ऐसा कुल 36 लाख 57 हजार 750 का माल जब्त किया गया. 

    गिरफ्तार आरोपियों में गोलू उर्फ ईश्वर सुधाकर ठाकरे वय 29 वर्ष, रा.पेठ वार्ड आंबेडकर चौक राजुरा, राजेश रामचंद्र गुप्ता वय 45 वर्ष रा. महाकाली कॉलरी चंद्रपूर, प्रदीप दिनकर गमगमवार वय 41 वर्ष रा.महाकाली वार्ड, हाफिज रेहमान खलील रेहमान वय 53 वर्ष रा गुरूनगर वणी, शेख असिफ शेख चांद वय 30 वर्ष रा. पारवा ता. घाटंजी, नंदकुमार रामराव खापने वय 29 वर्ष रा. कोलगाव ता. मारेगाव, गणेश रामदास सातपाडे वय 35 वर्षे रा. गडचांदूर, समीर सचिन संखारी वय 50 वर्ष रा. विवेक नगर चंद्रपूर, आकाश चंद्रप्रकाश रागीट वय 30 वर्ष रा.लक्कडकोट ता. राजुरा, गौरव लक्ष्मण बंडीवार वय 26 वर्षे रा. नांदाफाटा ता. कोरपना, श्रीनिवास रामलु रंगेरी वय 50 वर्ष रा. लालपेठ, सुरेश पुनराज वावरे वय 53 वर्ष रा. बाबुपेठ वॉर्ड चंद्रपुर समेत एक नाबालिग बालक का समावेश है.

    इस मामले में शहर पुलिस ने ने महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जांच अपराध नियंत्रण शाखा चंद्रपुर कर रही है. उक्त कार्रवाई अप्पर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी के नेतृत्व में स्थानीय अपराध शाखा पथक ने की.