रास्ते की मरम्मत करें, भूमिपुत्र ब्रिगेड का CMC आयुक्त को ज्ञापन

    Loading

    चंद्रपुर. नगीनाबाग परिसर में अमृत जल योजना अंतर्गत बड़े प्रमाण में रास्ते का खोदकाम किया गया है. लेकिन रास्ते पर गड्ढे व्यवस्थित रूप से बुझाए नहीं गए हैं. वर्तमान में मानसून शुरू होने से सभी जगह जलभराव और कीचड़ की स्थिति है. इसके कारण नागरिकों को आवाजाही में बेवजह परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही दुर्घटना की आशंका भी व्यक्त की जा रही है. इसलिए उक्त रास्ते का डामरीकरण किया जाए अन्यथा आंदेालन किया जाएगा. यह चेतावनी भूमिपुत्र बिग्रेड ने मनपा आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में की है.

    मार्ग में जमा हुआ कीचड़

    नगीनाबाग क्र. 9 में अमृत जलयोजना अंतर्गत जानवरों के दवाखाने के सामने का रास्ता, धम्मकीर्ति बुद्ध विहार से रहमतनगर रास्ता, हनुमान मंदिर देवस्थान से शुभमंगल कार्यालय की ओर जाने वाला रास्ते को खोदा गया है. इसके चलते बारिश में रास्ते पर कीचड़ जमा हो गया है. इसके चलते अनेक बार दुर्घटनाएं हुई हैं. महानगर पालिका प्रशासन तत्काल रास्ते का डामरीकरण कर नागरिकों को दिलासा दें, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी भूमिपुत्र ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष विवेक बोरीकर, जिला प्रवक्ता सुनील मुसले, जिला महिला संयोजक छाया सोनुले, कोषाध्यक्ष संगीता पेटकुले, सालू चौधरी, सुनंदा निकोड़े, पूजा पेटकुले, सुरेखा निकोड़े, रेखा कावड़े आदि ने दी है.