छह नगर पंचायतों के आज नतीजे; रिक्त 20 सीटों के लिए औसतन 83.79 प्रश से मतदान

    Loading

    • जिवती, कोरपना, सावली, गोंडपिपरी, पोंभूर्णा, सिंदेवाही का समावेश

    चंद्रपुर. चंद्रपुर जिले के पोंभूर्णा, गोंडपिपरी, कोरपना, सिंदेवाही-लोनवाही, जिवती व सावली ऐसे कुल 6 नगर पंचायत में रिक्त कुल 20 सीटों के लिए आज मंगलवार 18 जनवरी वोट डाले गए. देर शाम तक मिली जानकारी के अनुसार सभी क्षेत्रों में औसतन 85 से 90 प्रश मतदान का अनुमान है. इन 20 सीटों के अलावा दिसंबर में लिए गए अन्य 82 सीटों कुल 102 सीटों की मतगणना आज बुधवार को होगी.

    इस ओर सभी की निगाहें टिकी हुई है. सावली नगर पंचायत में 78.78 प्रश कोरपना-90.46,  सिंदेवाही-लोनवाही-84.31 प्रश, पोंभूर्णा में 83.96 प्रश मतदान, गोंडपिपरी-84.62 प्रश , और जिवती में 81,47 प्रश मतदान हुआ. कुल मिलाकर 83.79 प्रश वोटिंग हुई. इसमें कुल  6834मतदाताओं में से  3375 महिला और  3459 पुरूषों ने मतदान में भाग लिया. 

    आज जिन 20 सीटों के लिए वोट डाले गए वे पहले ओबीसी के लिए आरक्षित थी परंतु कोर्ट द्वारा आरक्षण नकारे जाने के बाद इन सीटों पर सामान्य प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. इसलिए इन सभी 20 सीटों के लिए रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. आज मतदान के लिए सुबह से मतदाताओं की लम्बी कतारें मतदान केन्द्रों पर जुटने लगी थी.

    कोरोना के बढते खतरे को देखते हुए बिना मास्क वालों  को मतदान केन्द्र में एन्ट्री नहीं थी. सोशल डिस्टसिंग का इस्तेमाल कर वोट डाले गए जिसके चलते मतदान की प्रक्रिया देर शाम तक चली. जिन प्रभागों में मतदान था वहीं चुनाव माहौल नजर आया. इसके बावजूद उत्सुकतावश अन्य प्रभाग के नागरिक भी मतदान केन्द्रों के आसपास मंडराते हुए नजर आये. सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई. 

    कोरपना में 90.46 प्रश मतदान

    गडचांदूर के कोरपना नगर पंचायत के तीन प्रभाग के लिए देर शाम तक 90.45 प्रश मतदान हुआ. तीनों प्रभाग के लिए 922 में से 834 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें 451 पुरूष और 383 महिला मतदाता थे.  इसमें पुरूषों का 93.37 प्रश और महिलाओं का 87.24 प्रश मतदान रहा. चुनाव पार्श्वभूमि पर कोरपना शहर में प्रत्येक चौक चौक में बड़ा पुलिस बंदोबस्त रखा गया था.

    इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलकर्णी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुशीलकुमार नायक के मार्गदर्शन में थानेदार सदाशिव ढाकने के नेतृत्व में चुस्त बंदोबस्त रखा गया था. चुनाव प्रक्रिया पर उपविभागीय अधिकारी संपत खलाटे, तहसीलदार महेंद्र वाकलेकर, मुख्याधिकारी विशाखा शेलकी, मंडल अधिकारी पचारे ने निगरानी रखी.

    कोरपना नगर पंचायत अंतर्गत तीन मतदान केन्द्रों राज इग्लिश मिडियम स्कूल कोरपना कक्ष क्र. 1 कक्ष क्र. 3 और वसंतराव नाईक महाविद्यालय में कक्ष क्र. 9 में मतदान हुआ.  दोपहर तीन बजे तक तीनों मतदान केन्द्रों में 86.02 प्रश मतदान हो चुका था. इसमें राज इंग्लिश मिडियम स्कूल कोरपना के कक्ष क्र. 1 में दोपहर 3 बजे तक 171 पुरूष और 142 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.  कुल 81.08 प्रश मतदान हुआ था.इसमें पुरूषों का प्रश 84.23 और महिलाओं का 77.59 प्रश रहा., कक्ष क्र. 3 में 181 पुरूष और 156 महिलाओं ने मतदान किया. जिसका कुल प्रतिशत 88.91 प्रश रहा. इसमें 91.41 पुरूष और 86.18प्रश महिला मतदाता थे. वसंतराव नाईक महाविद्यालय कोरपना के कक्ष क्र. 9 में 78 पुरूष और 65 महिला कुल 143 लोगों ने मतदान किया. इसमें कुल  91.08 प्रश मतदान हुआ. इसमें पुरूषों का प्रश 95प्रश, 86.66 प्रश महिलाओं का समावेश रहा.  देर शाम 5.30 बजे राज स्कूल कोरपना के कक्ष क्र. 1 में 87.82 प्रश, कक्ष क्र. 3 में  92.34 प्रश और वसंतराव महाविद्यालय में 92.35 प्रश मतदान हुआ था.

    सावली में 78.78 प्र.श. मतदान

    17 सदस्यीय सावली नगर पंचायत के प्रभाग क्रं. 3, 4 और 10 के लिए आज मंगलवार को मतदान किया गया. तीनों प्रभाग में औसतन 78.85 प्र.श. मतदान हुआ है. प्रभाग 3 में 74.53 प्र.श., प्रभाग 4 में 83.05 और प्रभाग 10 में 78.78 प्र.श. मतदान हुआ है.

    सावली नगर पंचायत के कुल 17 प्रभाग के लिए 21 दिसंबर को मतदान होना था. किंतु ओबीसी का आरक्षण की वजह से प्रभाग क्रं. 3, 4 और 10 के चुनाव आगे बढा दिए गए थे. इस बीच राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गए. तीन प्रभाग के लिए कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें प्रभाग क्रं. 3 में चार, प्रभाग 4 में 3 और प्रभाग 10 में दो उम्मीदवार थे. जिनका भाग्य आज ईवीएम में बंद हो गया.

    तीनों प्रभाग के लिए कुल 78.78 प्र.श. वोटिंग हुआ है.  इन तीनों प्रभाग के लिए कुल ७८.७८ प्रश मतदान हुआ  इसमें प्रभाग  3 में 234 पुरुषों में से 176, 245 महिलाओं में से 181, प्रभाग 4 में 212 पुरुषों में से 182, 254 महिलाओं में से 205 और प्रभाग क्रं. 10 में 129 पुरुषों में से 101,  142 महिलाओं में से 113  महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

    पोंभूर्णा में 83.96प्रश मतदान

    पोंभूर्णा नगर पंचायत के चार प्रभाग में आज शांतिपूर्ण मतदान हुआ. प्रभाग क्र. 11 में 87.61प्रश, प्रभाग क्र. 8 में 88 प्रश, प्रभाग क्र. 4 में 79.22 प्रश जबकि प्रभाग क्र. 17 में 80.78प्रश मतदान कुल 83.96 प्रश मतदान हुआ.

    सिंदेवाही में शांतिपूर्ण मतदान

    सिंदेवाही-लोनवाही नगर पंचायत के तीन प्रभाग में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. इसमें प्रभाग 9 में 694 मतदाताओं ने मतदान किया. इस प्रभाग का प्रतिशत 87.18 प्रश रहा. प्रभाग 17 में 623  मतदाताओं ने मतदान किया. कुल 82.29 प्रश मतदान हुआ. प्रभाग 10 में 741 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें से 617  मतदाताओं ने मतदान किया. कुल प्रशत 83.26 प्रश रहा.

    गोंडपिपरी में 84.62 प्रश मतदान

    गोंडपिपरी नगर पंचायत के तीन जगहों के लिए आज शांतिपूर्ण मतदान हुआ. तीन जगह के लिए 12 उम्मीदवार चुनाव में मैदान में थे. बुधवार को सुबह तीन प्रभाग समेत 17 प्रभाग की मतगणना होगी. आज मतदान प्रभाग क्र. 6,11, 15 में हुआ. कुल मिलाकर 82 प्रश मतदानहुआ.

    जिवती में 81.47 प्रश मतदान

    जिवती नगर पंचायत के रिक्त 4 प्रभाग में आज मतदान हुआ. कुल 81.47 प्रश मतदान हुआ. प्रभाग क्र. 7 में  86.73प्रश, प्रभाग क्र. 13 में 83.54 प्रश और प्रभाग क्र. 14 में 77.08 प्रश मतदान हुआ. प्रभाग क्र. 15 में 79 प्रश मतदान हुआ.