Vegetable
File Photo

Loading

चंद्रपुर. जिले में लगातार हो रही बारिश एवं पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई वृद्धि के चलते अब सब्जियों के दामों में उछाल आया है. बाजार में इन दिनों सब्जियों की आवक कम हो गई है. जिसके चलते सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. लॉकडाउन से जिन लोगों का रोजगार छीन गया है, उनके लिए और भी मुसीबत खड़ी हो गई है.

टमाटर, प्याज, बैगन, भिंडी महंगी
आमतौर पर मानसून लगते ही किसान खरीफ की फसल लेने में जुट जाते हैं. ऐसे में खेतों में तैयार होने वाली सब्जियों की फसल पर इसका असर होता है. ऐसे में सब्जियों के थोक व्यापारियों को अन्य जिलों एवं राज्यों से सब्जियां मंगानी पड़ती है. लॉकडाउन के चलते कड़े नियमों और बेमौसम बारिश ने पिछले माह से ही सब्जियों पर असर डाला है. ऐसे में आवक काफी कम हो गई है. इसके चलते सब्जियों के दाम में उछाल आया है. हरी धनिया व टमाटर के दामों में दुगने से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. इस समय टमाटर 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है. हरि धनिया 100 रुपये से 120 रुपये किलो, इसके अलावा प्याज 30, बैंगन 30, भिंडी 40, गवार एवं आलू 20 से 30 रुपये, शिमला मिर्च 50 रुपये, करेला 30 रुपये किलो बिक रहा है.