
चंद्रपुर. दुपहिया वाहन से अंतरगांव की ओर जाते समय पिकअप वाहन द्वारा टक्कर मारने से दुपहिया सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया. यह हादसा रविवार 12 नवंबर को ऐन दीपावली के दिन दोपहर 4.30 बजे विरूर-सुबई मार्ग पर ईदगाह के सामने हुआ. इस हादसे में अंतरगांव निवासी सुहास बाबूराव चौधरी 32 की मौते हो गई. जबकि गुरूदास मुरलीधर अवघरे 25 बुरी तरह से घायल हो गया जिसे उपजिला अस्पताल मे भरती किया गया है.
अंतरगांव के सुहास चौधरी और गुरूदास मुरलीधर नवघरे दोनों एमएच 34 सी. ए. 8403 क्रमांक की दुपहिया से बल्लारपुर से अंतरगांव की ओर जा रहे थे. विरूर-सुबई मार्ग पर ईदगाह के सामने टी.एस. 25 टी 0878 क्रमांक के पिकअप वाहन ने दुपहिया वाहन को टक्कर मारने से सुहास चौधरी, गुरूदास अवघरे दोनों वाहन से नीचे गिर पडे. सुहास के सिर पर जोरदार मार लगने से पुलिस ने दोनों को गंभीर अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विरूर में भरती किया गया. मात्र उपचार के दौरान सुहास की मौत हो गई. सुहास का 4वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था. उसके परिवार में उसकी गर्भवती पत्नी, माता पिता है.
ग्रामीणों ने सुहास का शव पुलिस थाने के सामने रखकर नुकसान भरपाई की मांग की. सहायक पुलिस निरीक्षक निर्मल के मध्यस्थता के कारण ठेकेदार ने मृतक के परिवार को एक लाख 40 हजार रुपये और घायल को 10 हजार रुपये क सहायता की.