File Photo
File Photo

    Loading

    चंद्रपुर. दीपावली मुहाने पर है किसानों ने सोयाबीन विक्री के लिए कृषि उत्पन्न बाजार समिति में लाना शुरू कर दिया है. मात्र सोयाबीन के दाम इतने गिरा दिए गए है कि किसानों से कौड़ी भाव से खरीदी कर किसानों को आर्थिक रूप से लूटा जारहा है.

    चंद्रपुर जिले में राजुरा, कोरपना, बल्लारपुर, गोंडपिपरी, वरोरा, भद्रावती, चंद्रपुर इन तहसीलों में बड़े पैमानेपर सोयाबीन का उत्पादन होता है इस बार मानसून और कीड़ों के असर के कारण सोयाबीन काफी प्रभावित हुआ है. जो कुछ हाथ लगा है उसे बेचने के लिए किसान कृउबास पहुंच रहे है.  कुछ किसान व्यापारियों को सीधे अपना माल बेच रहे है.

    कुछ माह पूर्व सोयाबीन का भाव 9 से 12 हजार तक गया था. अब यही सोयाबीन किसानों से साढे चार हजार से पांच हजार में खरीदा जा रहा है.  इस तरह से किसानों को आर्थिक रूप से लूटा जा रहा है. वास्तव में देखा जाए तो बीजों, कीटनाशक, अन्य खर्च को देखते हुए यह दाम किसानों के लिए कुछ नहीं है. इसके बावजूद किसानों को मजबूरन बेचना पड़ रहा है.