In Maharashtra, 65 people died in just 9 months in wild animal attacks, 23 tigers died in 6 months, the state government said
File Photo

    Loading

    चंद्रपुर. चिमूर तहसील के वाघेडा निवासी शंकर बाजीराव रणिदवे (70) नामक चरवाहे पर बाघ ने हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया. यह घटना शुक्रवार की दोपहर तीन बजे घटी है. घायल को चिमूर उपजिला अस्पताल से चंद्रपुर जिला सरकारी अस्पताल में दाखिल किया गया है.

    शंकर रणदिवे शुक्रवार की सुबह अपने सहयोगियों के साथ हाथीनाला परिसर में बकरिया चराने गया था. दोनों दो दिशा में बकरिया चरा रहे थे कि दोपहर दबिश देकर बैठे बाघ ने शंकर पर हमला कर दिया. हमला होते ही शंकर ने शोर शराबा शुरु कर दिया जिससे बाघ जंगल में भाग गया. बीजेपी नेता ओमप्रकाश गणोरकर, नाना कावले, प्रदीप कावले आदि ने घायल को चिमूर उपजिला अस्पताल में दाखिल किया.

    वनविभाग के कर्मचारियों ने हास्पिटल में पंचनामा कर आगामी उपचार के लिए जिला सरकारी अस्पताल भेज दिया है. इस बीच पूर्व जिप सदस्य गजानन बुटके, प्रमोद दांडेकर ने अस्पताल में घायल से मुलाकात कर उसका हाल जाना और वनविभाग से संपर्क कर आर्थिक मदद देने की मांग की है.