fake liquor
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    • श्रमिक एल्गार की चेतावनी

    राजुरा. राजुरा तहसील के बामणवाडा में अवैध शराब विक्री जोरों से शुरू है. पुलिस प्रशासन के आशीर्वाद से उक्त शराब विक्री शुरू होने से ग्रामीणों को शराब विक्री बंद करने में अडचनों का सामना करना पड़ रहा है.

    इसलिए महिलाओं, लडकियों को नाहक परेशानी हो रही है. नाबालिग लडके शराब के आदी हो रहे है परंतु राजुरा पुलिस चुप्पी साधे हुए है किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के आशीर्वाद से गांव में अवैध रूप से शराब विक्री हो रही है.

    आठ दिनों में बामणवाडा में शराब विक्री बंद करें ऐसी मांग श्रमिक एल्गार संगठन ने की है. आगामी आठ दिनों में अवैध शराब विक्री बंद नहीं की गई तो राजुरा पुलिस स्टेशन के सामने तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी श्रमिक एलगार ने दी है. इस संदर्भ में राजुरा पुलिस को घनश्याम मेश्राम ने एक निवेदन सौपा है. इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई है कि पुलिस क्या कदम उठाती है.