नकोडा वासियों का धूल प्रदूषण के खिलाफ रास्ता रोको

    Loading

    घुग्घुस. संतप्त नकोडा वासियों ने वेकोलि की होनेवाली कोयले से लदे भारी वाहनों का परिवहन नकोडा, मुंगोली मार्ग पर होने से बड़े पैमाने धूल प्रदूषण बढ गया है इसके चलते नकोडा वासियों ने धूल प्रदूषण के खिलाफ रास्ता रोको आंदोलन किया. इस दौरान दो घंटे रास्ता रोको आंदोलन किए जाने से परिसर में कोयले के लदे भारी वाहनों की कतारें लग गई थी.सोमवार की दोपहर किया गया आंदोलन दो घंटे बाद दोपहर 1.30 बजे समाप्त किया गया.

    नकोडा गांव के समीपस्थ रास्ते पर वेकोलि वणी क्षेत्र के मुंगोली एवं पैनगंगा कोयला खदान से कोयले के भारी वाहनों का परिवहन दिन_रात शुरू रहता है.इसके चलते धूल प्रदूषण का प्रमाण बढ गया है. इसके चलते नकोडा वासियों को बड़े पैमाने पर परेशानी उठानी पड़ रही है. धूल प्रदूषण के कारण नकोडा वासियों के स्वास्थ्य पर इसका दुष्परिणाम हो रहा है. वेकोलि की ओर से रास्ते पर टैंकर से पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है इससे रास्ते पर गड्डे निर्माण हो गये है. यह स्थान दुर्घटना प्रवण क्षेत्र बन गया है. वेकोलि प्रशासन को बारंबार पत्र देकर उपाययोजना की मांग की गई परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण नकोडा वासियों ने रास्ता रोको आंदोलन किया.

    रास्तारोको आंदोलन शुरू होते ही घुग्घुस वेकोलि के उपक्षेत्रीय प्रबंधक ओमप्रकाश फुलारे एवं पुलिस निरीक्षक राहुल गांगुर्डे ने आंदोलन स्थल पहुंचकर आंदोलकों से भेट की और उनके साथ चर्चा की. इस समय वेकोलि ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद रास्ता रोको आंदोलन वापस लिया गया.

    नकोडा वासियों ने नकोडा मुंगोली रास्ते पर दिन में तीन बार टैंकर से पानी मारने, नकोडा में बिजली ट्रान्सफार्मर लगाने, स्थानीय को रोजगार देने, राममंदिर रास्ते पर पथदीप लगाने, रास्ता सीमेंट क्रांकिट का बनाने, साफ सफाई करने, ब्रेकर लगाने आदि मांगों का निवेदन वेकोलि के उपक्षेत्रीय प्रबंधक ओमप्रकाश फुलारे को दिया गया.

    इस समय नकोडा जि.प. सदस्य ब्रिजभूषण पाझारे, नकोडा सरपंच किरण बांदूरकर, उपसरपंच मंगेश राजगडकर, सदस्य तनुश्री बांदूरकर, रजत तुरानकर, राजय्या कंपा, प्रभाकर लिंगमपेल्ली, सुजाता गिद्दे, चंदर ताला, भाजपा अध्यक्ष बालकृष्ण झाडे, आनंद मेंढे, जुनेद सैय्यद, कल्पना मेंढे, सरोजा पोल, राजम्मा पोल, इंद्रकुमारी बतुल्ला, पुष्पा तोटा, लावण्या पोल, जया चंडाला, मरियम्मा कंडे, रूचि सोप्पर, शारदा मोलगू, सरोजा दासारपू, सुमा तोटा, संजना कोलानी, अमूतराव कंडे, शंकर ननगुरी आदि उपस्थित थे.