विद्यार्थियों ने की परीक्षा शुल्क कम करने की मांग

  • अभिभावकों के रोजगार ठप पड़े

Loading

चंद्रपुर. गोंडवाना विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले चंद्रपुर शासकीय इंजीनियर महाविद्यालय के विद्यार्थियों की परीक्षा शुल्क कम करने की मांग विधायक सुधीर मुनगंटीवार से निवेदन के माध्यम से की है. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से देश भर में लाकडाउन की घोषणा की गई है. इससे अभिभावकों के रोजगार ठप पड़े हैं. अब कुछ शर्तों के आधार पर रोजगार शुरु हुए हैं. किंतु उनकी आर्थिक स्थिति पूर्ववत होने में और कुछ दिनों का समय लगेगा. किंतु चंद्रपुर शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय की ओर से पत्र के माध्यम से विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क भरने के आदेश दिए हैं. 

शुल्क कम करने का भेजा पत्र
लाकडाउन से कई विद्यार्थियों के अभिभावक परीक्षा शुल्क नहीं भर सकते. इसलिए इंजीनियरिंग के छात्र प्रसाद अक्कापेलली, ललित आत्राम, अक्षय गायकवाड़, शुभम झाड़े और अन्य विद्यार्थियों ने विधायक सुधीर मुनगंटीवार को निवेदन सौंपकर परीक्षा शुल्क कम करने की मांग की है. विधायक मुनगंटीवार ने विद्यार्थियों के निवेदन को साकारात्मक प्रतिसाद देते हुए उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत तथा प्रधान सचिव को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय चंद्रपुर के विद्यार्थियों की परीक्षा शुल्क कम करने का पत्र भेजा है. इस पत्र की प्रतिलिपि जिप अध्यक्ष संध्या गुरनुले के हाथों, डा. मंगेश गुलवाड़े, दत्तप्रसन्न महादाणी, प्रकाश धारणे, रामकुमार आक्केपेल्लीवार के हाथों विद्यार्थियों को सौंपा गया.