File Photo
File Photo

    Loading

    गडचांदूर. पिछले कई दिनों से अधिक से चल रहे एसटी महामंडल के कर्मचारीयों के हडताल से छात्रों की परेशानी में बढोत्तरी हुई है.  कोरपना तहसील में मध्यवर्ती ओर बडा क्षेत्र होने से चारो ओर के तहसील के छात्र अध्ययन के लिए बडी मात्रा में गडचांदूर आते है. कक्षा 5वी से लेकर स्नातक तक की शिक्षण उपलब्ध होने से 25_30 किमी के दूरी से छात्र स्कूल कालेज से रिक्षा से आते है.  

    शासनद्वारा विद्यार्थिनीयों के लिए मुफ्त सफर अहिल्याबाई होलकर योजना के तहत होने से तहसील के गावों से छात्राए भारी मात्रा में यहां प्रवेश लेते है. स्कूल, कालेज, शुरू होने से और आवागमन के लिए सुरक्षित वाहन उपलब्ध नही होने से भारी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है.

    अधिक्तर निजि स्कूल, कालेज, अधिकाधिक छात्र बाहरी होने से उपस्थिति में भारी गिरावट आयी है. वही कुछ छात्राए सायकल से या असुरक्षित प्रवासी वाहनों से प्रवास कर स्कूल आते है. बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को आनेवाले दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.