सुबई, चिंचोली के प्रकल्प पीडितों ने किया मुंडन आंदोलन, धरना आंदोलन का आज चौथा दिन

    Loading

    चंद्रपुर. राजुरा तहसील के सुबई, चिंचोली के किसानों की खेती वेकोलि खान के लिए अधिग्रहित की गई. आज अधिग्रहण को 10 वर्ष का समय बीत गया है. किंतु 205 प्रकल्प पीडितों को आज तक मुआवजा नहीं मिला है. इसलिए अपनी न्यायोचित मांगों के लिए नागपुर सीएमडी कार्यालय के सामने सीआरएसपी की ओर से धरना आंदोलन शुरु किया. आज 3 दिसंबर को आंदोलन के चौथे दिन मुंडन आंदोलन कर वेकोलि व्यवस्थापन का निषेध किया.

    आंदोलनकारियों को वेकोलि की ओर से 15 से 20 दिसंबर के बीच होने वाली बैठक में विचार करने का आश्वासन प्रकल्प पीडित और आंदोलनकारी बीआरएसपी को दिया गया है. मांग पूरी न होने पर बीआरएसपी द्वारा आक्रमक भूमिका की चेतावनी दी है. जब तक मांग पूरी नहीं होती है सुबई, चिंचोली प्रकल्प पीडितों का आंदोलन नागपुर में शुरु  रखने की चेतावनी दी है.

    नागपुर के संविधान चौक में बीआरएसपी के सुरेश पाईकराव और अधि. सुरेश माने के नेतृत्व में 30 नवंबर से धरना आंदोलन शुरु किया आज आंदोलन का चौथा दिन है. मोदी सरकार और प्रदेश की महाविकास आघाडी सरकार, वेकोलि, पालकमंत्री, सांसद के खिलाफ आज प्रकल्प पीडितों ने मुंडन आंदोलन कर निषेध प्रदर्शन किया.