summer season
File Photo

Loading

चंद्रपुर. अप्रैल के मध्य से मई के प्रथम सप्ताह तक बेमौसम बारिश के कारण अचानक लापता हुआ ग्रीष्मकाल एक बार फिर अपने शबाब पर बढता हुआ दिखाई दे रहा है. मात्र 24 घंटे के अंतराल में 2.6 डिसे का उछाल लेकर पारा 39.2 डिसे पर पहुंचा है. पारा एक दो दिन के भीतर 40 डिसे के पार पहुंचने की पूरी संभावना है. आज दिन भर शहर में जोरदार गरमी और उमस भी स्थिति रही.

चंद्रपुर का अधिकतम तापमान 39.2 डिसे जबकि ब्रम्हपुरी का 38.2 डिसे दर्ज हुआ है. हालांकि यह स्थिति इन दिनों रहनेवाली गरमी की स्थिति से विपरीत है. चंद्रपुर का औसत तापमान इन दिनों 43-44 के आसपास होता है. यही कारण है कि अब भी तापमान औसत तापमान से 3.4 डिसे ही चल रहा है. वही ब्रमहपुरी में यह 4.5 डिसे पीछे चल रहा है. जबकि रात के तापमान में अब भी गिरावट देखने को मिल रही है. चंद्रपुर का तापमान 24.6 और ब्रम्हपुरी का 25 डिसे आंका गया. जो कि चंद्रपुर में 3.3 और ब्रम्हपुरी में 2.5 डिसे से कम है. विगत दो दिनों से दिन में जोरदार गरमी पड रही है परंतु रात में राहत महसूस हो रही है.

अब गरमी बढने से सुबह 10 बजे से ही घर से बाहर निकलने पर लोग गर्म हवाओं से बचने के लिए चेहरा और सिर को गमछें से ढंककर रख रहे है. किंतु ऐसा होते हुए भी गर्म हवाएं अपना असर दिखा रही है. बिना गमछा, दुपटटा और रूमाल बांधे कोई भी घर के बाहर नहीं निकल रहा है. घर या कार्यालय में भी भीषण उमस ने परेशान कर रखा है. बिना कूलर के काम करना कठिन सा हो गया है पंखें तो गर्म हवाएं फेंक रहे है जिसे शुरू रखना और मुसीबत बढाने जैसा है. केवल पंखा लगाये जाए तो गर्म हवाओं की रफ्तार बढकर महसूस होती है. आज कई दिनों बार दोपहर में ग्रीष्मकाल जैसी भीषण गरमी महसूस हुई.