tadoba

Loading

चंद्रपुर. कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान 18 मार्च से ताड़ोबा ब्याघ्र प्रकल्प पर्यटन के लिए बंद है. अब यह पर्यटकों के लिए 1 जुलाई से शुरू किया जा रहा है. यह पर्यटन केवल बफर क्षेत्र की शुरू रहेगा. यह जानकारी क्षेत्र संचालक एन.आर. प्रवीण ने दी. कोरोना के चलते ताड़ोबा जंगल के सभी रिसार्ट, छोटे होटल्स, टूरिस्ट गाइड आदि के व्यवसाय पर आंच आने से वे आर्थिक संकट में फंस गए हैं.

इस संदर्भ में यहां के कुछ होम स्टे संगठन व स्थानीय नागरिकों ने सरकार से मांग कर यह प्रकल्प शुरू करने की मांग की थी. 1 जुलाई से ताड़ोबा बफर क्षेत्र के पर्यटन को मंजूरी दी गई है. बफर क्षेत्र में मौजूद 13 प्रवेश द्वारों से रोजाना गाड़ियां रवाना की जाएंगी. एक द्वार से रोजाना सुबह 6 व शाम 6 ऐसे कुल 12 वाहन छोड़े जाएंगे.