तेरी गौरखेडा तालाब के पास लगी आग, वन विभाग ने आग पर पाया काबू

    Loading

    चिमूर/शंकरपुर: चिमूर तहसील के नेरी जांभुलघाट मार्ग पर नेरी गौरखेडा तालाब के पास कक्ष क्रमांक 420 आरक्षित वनपरिक्षेत्र के 1 हेक्टर को गुरूवार की रात जंगल का आग लग गयी. शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की जानकारी दी जा रही है. इस स्थान से 440 व्होल्ट की लाईन गुजर रही है. अथवा यह आग दावानल के चलते लगने की संभावना जतायी जा रही है.  

    आग की सूचना वनविभाग के नर्सरी को मिलते ही वनविभाग कर्मचारी घटनास्थल पहुचे. उन्होने आग पर काबू पाने हेतू वनकर्मचारीयों ने तीन ब्लोअर मशीन का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया. आग में उंची बढी घास, कचरा पूरी तरह से जल गया. हादसे में किसी की हताहत नही होने की जानकारी सहायक वनक्षेत्र अधिकारी सी एन रासेकर ने दी है. 

    आग को बूझाने के लिए वन विभाग नेरी क्षेत्र सहाय्यक सि.एन.रासेकर, सचिन पुस्तोडे,दशरथ कोडापे,अरुण सहारे,गजानन पांगुड,विलास सहारे,नंदु राऊत आदि ने प्रयास किए.