गांव में घुसा तालाब का ओव्हरफ्लो पानी, पांढरसडा के ग्रामीणों का आवागमन का मार्ग बाधित

    Loading

    गड़चिरोली. बिते 2 दिन हुए निरंतर बारिश के कारण धानोरा – गड़चिरोली मार्ग पर के पांढरसडा गांव में समिपस्य तालाब ओव्हरफ्लो हुआ है. इस तालाब का ओव्हरफ्लो पानी गांव में घुसने से ग्रामीणों को व्यापक मशक्कत करते हुए कमर तक पानी से मार्गक्रमण करना पड़ रहा है. 

    पांढरसड़ा में जाने के लिए ग्रामीणों को एकमात्र मार्ग है. प्रतिवर्ष बारिश के दिनों में तालाब ओव्हरफ्लो होने पर नागरिकों को पानी से मार्गक्रमण करना पड़ता है. जिससे अनेक बार अनुचित मामले होने की संभावना निर्मित हो रही है. यहां पुलियां का निर्माण करने की मांग विगत अनेक वर्षो से की जा रही है. किंतू इस ओर अनदेखी की जा रही है. उक्त गांव गड़चिरोली-धानोरा इस मुख्य मार्ग पर होने के बावजूद भी किसी भी जनप्रतिनिधि या प्रशासन अधिकारियों ने गांव की समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया है. 

    पुलियां का निर्माण करने की जरूरत 

    गांव के बच्चों से 5 वीं से आगे की शिक्षा लेने के लिए अन्य जगह जाना पड़ता है. गांव में आवागमन करनेवाले मार्ग पर तालाब का पानी रहने से अनुचित घटना होने की संभावना रहती है. इस ओर प्रशासन ध्यान देकर पुलियां का निर्माण कर ग्रामीणों की समस्या हल करे, ऐसी मांग नागरिकों ने की है.