अधूरे पुल से दुर्घटना का खतरा,  चंदनखेड़ा के लोग परेशान

    Loading

    चंद्रपुर. भद्रावती तहसील में सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चुने चंदनखेड़ा में पिछले वर्ष भर से विभिन्न विकास कार्य शुरू है. लेकिन भद्रावती से चंदनखेड़ा तक जाने वाले मार्ग के चौड़ाईकरण का काम अति मंद गति से शुरू है. यहां बन रहे अधूरे पुल के कारण दुर्घटना का खतरा काफी बढ़ गया है. पूर्व सांसद हंसराज अहीर के कार्यकाल में सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चंदनखेड़ा गांव का चयन किया गया था. इसके अंतर्गत यहां पर विभिन्न विकास कार्य किए गए.

    मार्ग चौड़ाईकरण का कार्य धीमा

    भद्रावती से चंदनखेड़ा तक शुरू मार्ग चौड़ाईकरण का काम तब से आज तक पूरा नहीं हो सका है. इस मार्ग के अनेक स्थानों पर नाले होने की वजह से पुल निर्माण के साथ मार्ग का काम शुरू है. ऐसा ही एक पुल चंदनखेड़ा के मुख्य मार्ग पर है. काफी दिनों से खुदाई कर छोड़े जाने की वजह से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात शुरू होने से किसानों को खेती के काम के लिए इस मार्ग से आवागमन करना पड़ता है. पिछले महीने इसी मार्ग से अपने घर लौट रहे एक पटवारी को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. इसलिए संबंधित ठेकेदार से काम को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग परिसर के ग्रामीणों ने की है. इस प्रकार की होने वाली दुर्घटनाओं के लिए ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करने तथा मांग पूरी नहीं होने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी उन्होंने दी.