File Photo
File Photo

    Loading

    • सिंदेवाही परिसर के आवारा जानवरों का बंदोबस्त कब होगा 

    सिंदेवाही. सिंदेवाही के मुख्य मार्ग सिंदेवाही-मूल-चंद्रपुर मार्ग पर एक हादसा हुआ. यह सडकों पर आवारा जानवर खडे रहने की वजह से हुआ. हादसे में किन्ही निवासी राजकुमार सिडाम 31 यह जखमी हो गया.

    राजकुमार के सिर व पैर को गंभीर चोटे आयी. इस संदर्भ में इसके पहले तहसील व नपं प्रशासन को कई बार आवारा पशुओं का बंदोबस्त करने की मांग की थी परंतु इस ओर अनदेखा किया जा रहा है. 

    किन्ही निवासी राजकुमार सिडाम 31 यह सिंदेवाही से किन्ही की ओर जाने के लिए दुपहीया से निकला परंतु मार्ग में वाहन के सामने अचानक गाय व बैल आने से हादसा हुआ.

    परिसर के लोगों तथा अमन कुरेशी व आक्रोश खोब्रागडे ने राजकुमार को बोरकर केअर अस्पताल में पहुचाया. राजकुमार के सिर व पैर को काफी चोटे आयी. नगरपंचायत ने सडक पर जानवरों का छोडनेवाले पशुमालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.