Corona

    Loading

    • एक्टिव मरीजों की संख्या 3882

    चंद्रपुर. जिले में पिछले 24 घंटे में 352 कोरोना संक्रमितों ने मात की है उन्हे अस्ताल से छुट्टी दी गई है वहं आज कुल 308 नये कोरोना बाधित मिले है. इसके साथ ही जिले में कुल बाधितों की संख्या 3882 हो गई है. कोरोना की तीसरी लहर के दौरान 22 जनवरी को जिले में जनवरी महीने के सर्वाधिक 790 बाधित मिले थे.

    मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक बाधित

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज चंद्रपुर महानगर पालिका क्षेत्र में सर्वाधिक 87, चंद्रपुर तहसील में 7, बल्लारपुर 33, भद्रावती 16, ब्रम्हपुरी 19, नागभीड 19, सिंदेवाही 6, मुल 23, सावली 8, पोंभूर्णा 5, गोंडपिपरी 4, राजुरा 24, चिमूर 25, वरोरा 3,कोरपना 24, और जिवती में 5 कोरोना संक्रमित मिले है.

    जिले में शुरुवात से अब तक कुल बाधितों की संख्या 95,144 हो गई है. उपचार के बाद कुल  89,714 स्वास्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके है और 3882 बाधितों का उपचार जारी है. उपचार के दौरान 1548 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

    22 को मिले थे सर्वाधिक बाधित

    31 दिसंबर को चंद्रपुर जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 9 थी. किंतु इसके बाद लगातार मरीजों की संख्या में वृध्दि होने लगी और आज एक्टिव मरीजों की संख्या 3882 है. जिले में 19 जनवरी को 620, 20 को 563, 21 को 607, 22 को 790, 23 को 468, 24 को 429 और आज 25 जनवरी को कुल 308 संक्रमित मिले है.

    सुरेश वर्मा

    ———————