Mobile Network

    Loading

    चंद्रपुर. देश के प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया का नारा देकर देश में क्रांति लाई है. किंतु आज भी आदिवासी बहुल दुर्गम परिसर में मोबाइल का टावर होने के बावजूद नेटवर्क न होने से मोबाइल का कोई खास उपयोग नहीं हो रहा है. यह स्थिति है जिवती तहसील के भारी की.

    वर्तमान समय पर गैस की रिफिलिंग बुकिंग से लेकर फसलों को बेचने के लिए मोबाइल की आवश्यकता पडती है. क्योंकि हर काम मोबाइल से हो रहा है. इसे देखते हुए दुर्गम जिवती तहसील के भारी में दो कंपनियों ने अपने टावर लगा दिए है. किंतु आज तक टावर शुरु न होने की वजह से अनेक कंपनियों के मोबाइल गांव में काम ही नहीं करते है. नतीजा यहां पर मोबाइल का कोई उपयोग नहीं होता है. अनेकों बार टावर शुरु करने की मांग की गई किंतु दोनों में से किसी भी कंपनी ने आज तक टावर नहीं शुरु किया है. नतीजा परिसर के निवासी और विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है.

    कंपनियों ने लाखों रुपए खर्च कर टावर तो खडे कर दिए है. किंतु आज तक टावर शुरु न किए जाने की वजह से भारी गांव समेत परिसर के गांव में मोबाइल का नेटवर्क नहीं मिल रहा है और डिजिटल क्रांति  को पलीता लग रहा है.