कोरोना नियम का उल्लंघन 1 दूकान सील, 3 पर जुर्माना, बिना मास्क वाले 94 से 18,800 रुपए जुर्माना वसूला

    Loading

    • नप और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई

    राजुरा. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से कोरोना नियमावली बनायी गई है. इसके नियम का उल्लंघन करने वाली एक दूकान को प्रशासन ने सील कर 3 पर जुर्माना किया है.

    उसी प्रकार बिना मास्क के घुमने वालों के खिलाफ आज 18 जनवरी को टीम ने 94 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 18,800 रुपए का जुर्माना वसूल किया है. यह कार्रवाई नगर पालिका प्रशासन और पुलिस के सहयोग से की गई है.

    राजुरा के मुख्याधिकारी सुर्यकांत पिदूरकर ने कहा कि जिले में कोरोना तेजी से बढ रहा है पहली और दूसरी लहर की त्रासदी जिला समेत देशवासियों ने झेली है. इसलिए वह संकट वाली स्थिति न आए इसके लिए कोरोना नियमों का सभी से पालन करने की अपील की है.

    उन्होंने कहा कि किसी से जुर्माना वसूल करना प्रशासन का उद्देश्य नहीं है. बल्कि लोग स्वेचछा से नियम का पालन कर स्वयं और दुसरों को सुरक्षित रखने में सहयोग करें ऐसी अपेक्षा है.