election
File Photo

    Loading

    चंद्रपुर. सर्वोच्च न्यायालय के 15 दिसंबर के आदेश अनुसार जिले में सावली, पोंभूर्णा, गोंडपिपरी, कोरपना, जिवती और सिंदेवाही_लोनवाही नगर पंचायतों के ओबीसी प्रवर्ग के लिए आरक्षित सीटों को अनारक्षित किया गया है. इन सीटों पर अब मंगलवार 18 जनवरी को मतदान होगा.

    उपरोक्त नगरपंचायतों की सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 29 दिसंबर से 3 जनवरी 2022 की सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेंगी.1 जनवरी (शनिवार), 2 जनवरी (रविवार) अवकाश के दिन नामांकन पत्र स्वीकारे नहीं जाएंगे. नामांकनों की जांच चुनाव निर्णय अधिकारी के कार्यालय में 4 जनवरी2022 को सुबह 11 बजे होगी. वैद्य नामांकन की सूची जांच के बाद ही जारी की जाएगी.

    10 जनवरी की दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते है. अपील होने पर अपील का निर्णय इसी तारीख को लिया जाएगा. इस दिन के तीसरे दिन या इससे पूर्व चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे.उपरोक्त सीटों के लिए मतदान मंगलवार 18 जनवरी 2022 को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे रहेंगा. मतगणना 19 जनवरी को होगी.

    नियुक्त किए गए चुनाव निर्णय अधिकारी और नामांकन दाखिल करने का स्थान इस तरह से है.  सावली नगर पंचायत के लिए चुनाव निर्णय अधिकारी वरोरा के उपविभागीय अधिकारी सुभाष शिंदे (नामांकन चुनाव निर्णय अधिकारी के कार्यालय, तहसील कार्यालय, सावली), पोंभुर्णा न.पंचायत के लिए चुनाव निर्णय अधिकारी बल्लारपुर के उपविभागीय अधिकारी दिप्ती सुर्यवंशी है. (नामांकन चुनाव निर्णय अधिकारी के कार्यालय, तहसील कार्यालय, पोंभुर्णा), गोंडपिपरी के लिए चुनाव निर्णय अधिकारी उपविभागीय अधिकारी संजयकुमार डव्हले (नामांकन चुनाव निर्णय अधिकारी के कार्यालय, पं.स. सभागृह, तहसील परिसर, गोंडपिपरी), कोरपना के लिए चुनाव निर्णय अधिकारी राजूरा के उपविभागीय अधिकारी संपत खलाटे है.

    (नामांकन चुनाव निर्णय अधिकारी के कार्यालय, नगर पंचायत कोरपना अभ्यासिका सभागृह), जीवती के लिए चुनाव निर्णय अधिकारी चंद्रपूर शहर महानगर पालिका के  अतिरिक्त आयुक्त विपीन पालीवाल है. (नामांक चुनाव निर्णय अधिकारी के कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, जीवती) और  सिंदेवाही – लोनवाही के लिए चुनाव निर्णय अधिकारी  चिमूर के  उपविभागीय अधिकारी प्रकाश संकपाल  है. (नामांकन चुनाव निर्णय अधिकारी  का कार्यालय, राजीव गांधी सभागृह, तहसील कार्यालय, सिंदेवाही)होगा. उक्त चुनाव कार्यक्रम जिलाधिकारी अजय गुल्हाने ने घोषित किया है.