राज्य के विवि परीक्षा शुल्क माफ करें, सम्यक विद्यार्थी आंदोलन ने पालकमंत्री से की मांग

    Loading

    बल्लारपुर. कोरोना महामारी की वजह से देश में आर्थिक मंदी छा गई है. अनेक परिवार का रोजगाद छीन जाने की वजह से उनके आश्रित विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की समस्याओं से जुझना पड रहा है.

    कोरोना महामारी की वजह से अनेक लोग अनाथ हो गए है. इसलिए विद्यार्थी परीक्षा शुल्क कैसे भरें यह भारी समस्या उनके सामने है. इसलिए जिले के पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार से परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग सम्यक विद्यार्थी आंदोलन ने की है.

    पालकमंत्री को सौंपे निवेदन में कहा कि आज राज्य भर के विद्यार्थियों का यही हाल है इसलिए राज्य के सभी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की परीक्षा शुल्क माफ कर उनके द्वारा भरी गई परीक्षा फीस वापिस लौटाए.

    पालकमंत्री को निवेदन सौंपने वालों में सम्यक विद्यार्थी आंदोलन बल्लारपुर तालुकाध्यक्ष प्रथम दुपारे के मार्गदर्शन में सिद्धांत पुणेकर, गुंजन वानखेडे, अनिकेत दुर्गे, शीलवर्धन मुंजेकर, फारुक शेख आदि का समावेश है.