Tur, Cotton nd Soybean

    Loading

    • तुवर की औसत आवक

    चंद्रपुर. कपास के दाम पिछले 3 दिनों से 10 हजार के पार रहने से अब अक वरोरा के कपास संकलन केंद्र में कपास की आवक बढ गई है. वहीं सोयाबीन और तुवर की आवक औसत है. दोनों फसलों के उत्पादकों को अब भी बेहतर दाम का इंतजार है.

    पिछले तीन दिनों में देखा जाये तो 31 जनवरी को कपास के दाम 10,100, 1 फरवरी को 10,151 और आज 2 फरवरी 10,150 रुपए प्रति क्विंटल का दाम है. दाम बेहतर मिलने की वजह से संकलन केंद्र में कपास की आवक बढ गई है. आज 2 अक्टूबर को वरोरा के कपास संकलन केंद्र में कुल 3642.18 क्विंटल कपास की आवक हुई है. इसके पूर्व 1 फरवरी को 3829.29 और 31 जनवरी को कुल 2978.95 क्विंटल कपास की आवक हुई है. इससे स्पष्ट होता है कि किसानों को कपास के दाम बढनें का इंतजार था.

    सोयाबीन को औसम दाम

    इस वर्ष सोयाबीन की फसल को सर्वाधिक 6600 रुपए प्रति क्विंटल तक दाम मिला था. किंतु अब सोयाबीन के दाम औसत चल रहा है. पिछले तीन दिनों में सोयाबीन के दाम और आवक इस प्रकार रहे है. 60,50 रुपए, 691.08 क्विंटल, 6000 रुपए 845.10 और 5930 रुपए क्विंटल और आवक 813.14 क्विंटल हुई है.

    तुवर के दाम भी पिछले तीन दिनों में देखे तो 6050 से 6080 रुपए प्रति क्विंटल पर रहे है. इसकी वजह से अब भी किसानों का बेहतर दाम का इंतजार है. इसलिए आज कुल 266.32 क्विंटल, 1 फरवरी को 338.61 क्विंटल ओर 31 जनवरी को 342.67 क्विंटल तुवर की आवक हुई है.