
चंद्रपुर. तहसील के जोगापुर में शराब की अवैध बिक्री चल रही है. इससे आक्सापुर और जोगापुर के ग्रामीणों को परेशानी हो रही है, जोगापुर की महिलाओं ने आक्सापुर की महिलाओं के साथ मिलकर शराब की बिक्री के खिलाफ गोंडपिपरी थाने पर धडक दी. इस समय सैकडों महीलाओं ने गोंडपिंपरी थाने पुलिस प्रशासन को अवैध शराबविक्री बंद नही होने पर आंदेालन करने का इशारा दिया.
गोंडपिंपरी पुलिस स्टेशन पर सैकड़ों महिलाओं ने धावा बोल दिया और जोगापुर गांव में अवैध शराब की बिक्री रोकने की मांग की. जोगापुर में भारी मात्रा में अवैध शराब बेची जा रही है और शराबीयों द्वारा हमेशा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. यहां महिलाएं असुरक्षित हैं और शराब बेचने में छात्र भी शामिल हैं. इससे शांति-व्यवस्था खतरे में है. लेकिन, पुलिस महकमा इसकी अनदेखी कर रहा है. नतीजा यह हुआ कि आक्सापुर और जोगापुर के महिला थाने पर धडक देकर अवैध शराब बिक्री बंद करने हेतु पीएसआई धर्मराज पटले को ज्ञापन सौपा.
गांव में बड़ी संख्या में मजदूर हैं और मुख्य व्यवसाय मजदूरी और कृषि है इसकी आय से परिवार का निर्वाह करते है. परंतु चंद्रपुर जिले में शराबबंदी जबसे उठी तबसे गांव में शांती भंग हुवी है. अवैध शराब की बिक्री के कारण गांव में हड़कंप मच गया है. महिलाओं को घर से बाहर निकलने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, इसलिए थानेदार को एक बयान देकर गांव में शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है.