
- मार्निग वॉक पर निकला था मृतक
- लोनगाडगे में हुई घटना
वरोरा: वरोरा से मांढेली रोड के दौरान लोनगाडगे का युवा राजू बाबाराव दारूंडे 45आज रविवार की सुबह 6 बजे मार्निंग वॉक की ओर निकला था. माढेली से एकोना माईन्स के ओर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने उसके कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना आज सुबह 6 बजे हुई.
सुबह के समय राजु और उसकी पत्नी दोनों ही घुमने निकले थे. पीछे से आरहे ट्रक के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. इस बीच एक मोटसाईकिल सवार भी ट्रक की तेज लाईट के आने से दुर्घटना स्थल पर मृतक के पास आकर गिरा.
लोनगाडगे वंधली, पांझुर्णा गांव के लोगों ने तुरंत कोयला ट्रकों का परिवहन बंद करने की मांग की है. अन्यथा रास्ते पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है.
इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर उसका शव पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल रवाना किया. मृतक के परिवार में दो छोटे पुत्र है. ट्रान्सपेार्टर एवं वेकोलि मृतक के परिवार को नुकसान भरपाई दे ऐसी मांग की जा रही है.