The movement of zip and puns by-election intensified, all party leaders increased public relations

    Loading

    चंद्रपुर. दिनों दिन ग्रामीण क्षेत्र में समस्या बढने लगी है. ग्रामीण युवाओं को रोजगार एवं लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है इसलिए जि.प एवं पं.स के चुनाव के तैयारी में जुट जाए ऐसा आहवान जनसेवा गोंडवाना पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अवचितराव सयाम ने किया.

    जनसेवा गोंडवाना पार्टी में विभिन्न स्थानों पर चुनाव समीक्षा बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन करते हुए अवचितराव सयाम ने महानगर पालिका साथ ही जि.प. एवं पं.स. क्षेत्र में चुनाव के संदर्भ में संपर्क बढाने के साथ ही प्रस्थापित राजनीतिक पार्टियों  से जनता त्रस्त हो चुकी है. इसलिए जनसेवा गोंडवाना पार्टी चुनाव में अपनी पूरी ताकत से उतरे और शोषित, पीढित,वंचित, मेहनतकश, किसान, खेतमजदूर, सुशिक्षित बेरोजगारों को न्याय दें ऐसा आहवान किया.

    उर्जानगर, दुर्गापुर जि.प. एवं पं.स. चुनाव की समीक्षा बैठक नेरी कोंडी के बैठक में प्रा.धीरज शेडमाके, राजेंद्र रमतकार, एड. चेतन सयाम, बंडूजी मडावी, विनोद शेंडे, गिरीधर लांबट, हंसराज वनकर, शंकर मांदाले, दत्तूजी मडावी, आरिफ खान, चांदेकर, गणेश कन्नाके, सारंग कुमरे, मयूर परतेकी, भाऊराव वेलादी, सतीश सोयाम, गणेश कुलसंगे, रंजीत येरकाडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.