
नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहे घनघोर सियासी संकट के बीच अब एक बड़ी खबर के मुताबिक, बागी शिंदे गुट (Eknath Shinde Group) और BJP के बीच सरकार बनाने पर जोरशोर से मंथन चल रहा है। वहीँ यह भी खबर आ रही है कि BJP ने शिंदे ग्रुप को 8 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्रियों का ऑफर दिया है।
तैयार है नया फार्मूला!
वहीँ अन्य मीडिया ख़बरों और सूत्रों के मुताबिक, इस बार BJP डिप्टी CM के लिए एकनाथ शिंदे का नाम प्रस्तावित किया है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि गुलाबराव पाटिल, संभुराज देशाई, संजय शिरसाट, दीपक केसरकर, उदय सामंत, मंत्री बन सकते हैं। यह भी खबर है कि शुरुआत में 4 मंत्री पद रिक्त रखे जाएँगे। लेकिन बागी शिंदे गुट को डिप्टी CM के साथ दुसरे भारी भरकम मंत्रालय भी दिए जायेंगे । जबकि, बीजेपी के 18 कैबिनेट मंत्री होंगे और तक़रीबन 10 राज्यमंत्री भी बनाए जाएँगे।
उद्धव ठाकरे ने की थी फड़नवीस से फ़ोन पर बात
इसके साथ ही सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने इसके पहले देवेंद्र फड़नवीस से भी फ़ोन पर बात की थी, लेकिन आला नेतृत्व ने CM उद्धव ठाकरे की फ़ोन लाइन पर आने से साफ मना कर दिया था। कहा जा रहा है कि शिव सेना नेतृत्व से अब BJP बात नहीं करेगी। साथ ही BJP हाईकमान का यह भी कहना है कि उद्धव ठाकरे को अब बात करना ही है तो बाग़ी गुट से ही बात करे।
गौरतलब है कि, आज यानी मंगलवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना में BJP और बागी विधायकों पर जमकर निशाना साधा गया। दरअसल शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा गया कि, दिल्ली में बैठे BJP नेताओं ने महाराष्ट्र को तीन टुकड़ों में बांटने की खतरनाक साजिश रच रखी है।