Corona Updates : Dangerous wave of corona in Russia, 1,163 people died in a single day
Representative Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) विकराल रूप ले रहा है। राज्य ओमिक्रॉन संक्रमितों के मामले में टॉप पर है। इसी बीच राज्य में 24 घंटे के भीतर 68 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें से 34 की रिपोर्ट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने और 34 मरीजों की रिपोर्ट नेशनल केमिकल लेबोरेटरी से मिली है। इस बात की जानकारी सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में सोमवार को मिले 68 ओमिक्रॉन मरीजों में सबसे ज्यादा 40 राजधानी मुंबई में मिले हैं, जबकि पुणे शहर में 14, उपराजधानी नागपुर में 4 और पुणे ग्रामीण व पनवेल में 3-3 मरीज मिले हैं। इसके अलावा कोल्हापुर, नवी मुंबई, रायगढ़, सतारा में 1-1 मरीज मिला है।

    महाराष्ट्र में नए मामले आने के बाद राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 578 हो गई हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि ओमिक्रॉन संक्रमितों में अब तक 259 लोग वायरस मुक्त हो गए हैं।

    राज्य में 12,160 नए मामले, 11 की मौत

    महाराष्ट्र में आज भी कोरोना के ग्राफ में उछाल दर्ज किया गया है। राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिससे सरकार की चिंता और बढ़ गई है। राज्य में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 12,160 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 मरीजों की मौत हुई है। नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 67,12,028 और मृतकों की संख्या 1,41,553 हो गई है। इसके अलावा 1,748 लोग कोरोना मुक्त होकर घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 65,14,358 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। फिलहाल में राज्य में 52,422 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा हैं। राज्य में रिकवरी रेट 97.05% और डेथ रेट 2.1% है।  

    वहीं मुंबई में भी कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। शहर में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 8,082 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। वहीं शहर में 24 घंटे के भीतर 622 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौटे हैं। फिलहाल शहर में 37,274 सक्रिय मरीज है।