Deadly Impact of Corona in Maharashtra, 4 members of same family die in 15 days, 'no place' board in Mumbai's cemetery

    Loading

    मुंबई. देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर अकेले महाराष्ट्र (Maharashtra) में 26 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र के अलावा पंजाब में भी कोरोना (Coronavirus) जानलेवा साबित हो रहा है। पंजाब इकलौता राज्य है, जहां फर्स्ट वेव की तुलना में सेकंड वेव में सबसे अधिक मौतें हो रही हैं, जबकि महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा कम हो रहा है।

    उल्लेखनीय है कि इस साल फरवरी महीने में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई। जिसके बाद से कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। बुधवार को राज्य में 23,179 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं आज कोरोना ने राज्य में इस साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटो में राज्य में कुल 12,764 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में अब तक कुल 21,75,565 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। फिलहाल राज्य में 1,66,353 मरीजों का इलाज चल रहा है।

    नागपुर में कोरोना का कहर

    • राज्य की उपराजधानी नागपुर देश में कोरोना का नया हॉस्पॉट बना गया है। गुरुवार को जिले में 3,796 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 23 लोगों की मौत हुई है और 1277 लोग कोरोना मुक्त हुए है। 
    • जिसके बाद कुल मामलों और मरने वालों की संख्या क्रमशः 185817 और 3,636 हो गई है।

    पुणे 

    • पुणे संभाग (पुणे (Pune), सातारा (Satara), सांगली (Sangli), सोलापुर (Solapur), कोल्हापुर (Kolhapur) ) में 24 घंटे के भीतर कोरोना (Corona) के 5,412 नए मरीज मिले हैं। 
    • इसमें अकेले पुणे जिले के 4,745 मरीज शामिल है। इसके अलावा सातारा में 308, सोलापुर में 249, सांगली में 64 और कोल्हापुर जिले में 46 नए संक्रमित मरीजों का समावेश है।
    •  राहत की बात है कि संभाग में गुरुवार को कुल 2,206 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं। इसमें पुणे जिले के 1973, सातारा जिले के 93, सोलापुर जिले के 83, सांगली जिले के 28 और कोल्हापुर जिले के 29 मरीज शामिल हैं।
    • पुणे संभाग में रिकवरी रेट 92.77 और डेथ रेट 2.50 फीसदी दर्ज हुआ है। संभाग में अब तक कुल 44 लाख 11 हजार 509 लोगों की टेस्ट की गई है। उनमें से अब तक 6 लाख 65 हजार 384 संक्रमित पाए गए हैं।
    • उनमें से 6 लाख 17 हजार 259 मरीजों ने महामारी को मात दी है। फिलहाल 31 हजार 492 मरीजों का इलाज जारी है। जबकि अब तक 16 हजार 633 मरीजों की मौत दर्ज हुई है।

    मुंबई 

    • मुंबई में आज 2877 नए मामले सामने आए है। शहर में आठ मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही अबतक यहां 11,555 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।
    • शहर में पिछले साल सात अक्टूबबर को कोरोना के 2,848 मामले सामने आये थे जो यहां इस संक्रमण के सिर उठाने के बाद सर्वाधिक थे।