thane corona
File Photo

    Loading

    ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में 29 लोगों के कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाए जाने के कारण महामारी के कुल मामलों की संख्या 7,08,559 पर पहुंच गयी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए। इस दौरान किसी की मौत न होने के कारण जिले में मृतकों की संख्या 11,878 पर बनी हुई है।

    ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,63,437 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 3,392 है।

    वहीं महाराष्ट्र राज्य में भी कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटो में कोविड के 452 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या अब 78,70,309 हो गई है।

    स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब होम क्वारंटाइन में लोगों की संख्या 22,235हो गई है। वहीं संस्थागत क्वारंटाइन में लोगों की संख्या अब 599 है। राज्य में फिलहाल रिकवरी रेट 98.08%। महाराष्ट्र में अब मृत्यु दर 1.82% हो गई है। राज्य भर में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 2963 हो गई है।