Things got better in Thane, Maharashtra, only seven new cases of corona surfaced, no death in last 24 hours
File Photo

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Coronavirus) का कोहराम लगातार देखा जा रहा है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान देश की सबसे ज़्यादा प्रभावित जगहों में रहे महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहार (Corona Third Wave) का असर देखा जाने लगा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) से शुरू हुई तीसरी लहर अब तक महाराष्ट्र के लगभग सभी जिलों में फैल चुकी है। राज्य में सक्रिय मामले 1 जनवरी को 32,225 से बढ़कर 16 जनवरी को 2,65,346 हो गए हैं। 

    टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, विदर्भ के कम से कम सात जिलों और मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र के कई जिलों जिनमें नंदुरबार, भंडारा, वर्धा, वाशिम, यवतमाल, गढ़चिरौली और हिंगोली शामिल हैं, पिछले दो हफ्तों में 100 से 300 गुना वृद्धि दर्ज की है।

    विदर्भ क्षेत्र से भंडारा के सक्रिय मामले 2 से 570, वर्धा के 7 से 1,003, यवतमाल 9 से 572 और वाशिम 3 से 296 हो गए हैं। इस क्षेत्र के सबसे बड़े शहर नागपुर में सक्रिय मामले 1 जनवरी को 251 से बढ़कर लगभग 10,000 हो गए हैं। मराठवाड़ा के जिलों में भी ग्राफ समान रूप से तेज रहा है। वहीं नांदेड़ में सक्रिय मामले 17 से बढ़कर 2,768 हो गए हैं, जबकि लातूर में 41 से 2,142 मामले सामने आए हैं। 

    इसके अलावा उत्तरी महाराष्ट्र में नंदुरबार में मामलों की संख्या 6 से बढ़कर 621 हो गई है। इसके पड़ोसी जिलों धुले और जलगांव में भी बड़ा कोरोना मामलों में उछाल देखा गया है। 

    वैसे महाराष्ट्र (Maharashtra) में अब कोरोना की पाबंदियों का असर दिखने लगा है। राज्य में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) लगातार कमजोर होती दिखाई दे रही है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31,111 नए संक्रमित सामने आए हैं और 24 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब ओमीक्रोन (Omicron) के मामले भी बढ़े हैं।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 31,111 मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 72,42,921 और मृतकों की संख्या 1,41,832 हो गई है। वहीं 29,092 लोग कोरोना मुक्त होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 68,29,992 पर पहुंच गई है।