india corona update
FILE- PHOTO

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना के ग्राफ में उछाल दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,971 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 61 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं राज्य में ओमिक्रॉन (Omicron) के 85 नए संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ एक्टिव मरीजों का आंकड़ा गिरकर 2,44,344 पर पहुंच गया है।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 27,971 नए मामले और 61 मरीजों की मौत के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 76,83,525 पर पहुंच गया है। वहीं, मरने वालों की संख्या 1,42,522 हो गई है। इसके अलावा 50,142 लोग कोरोना मुक्त होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 72,92,791 हो गई है।

    वर्तमान में राज्य एक्टिव मरीजों का आंकड़ा गिरकर 2,44,344 पर पहुंच गया है। वहीं, 11,49,182 कोरोना मरीज होम क्वारंटाइन और 3,375 संस्थात्मक क्वारंटाइन में है। राज्य में आज रिकवरी रेट 94.91% और डेथ रेट 1.85% दर्ज किया गया।

    ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार पार

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 85 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 44 मरीज पुणे शहर में मिले हैं। जबकि 39 मरीज राजधानी मुंबई में सामने आए हैं। राज्य में अब तक 3,125 लोग ओमिक्रॉन से ग्रसित हुए हैं, जिनमें से 1,674 लोग ठीक हुए हैं।