Coronavirus
File Photo : PTI

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस कुछ दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को फिर से रफ़्तार पकड़ ली है। बीते एक दिन में पूरे राज्य के अंदर 39,207 नए संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,67,659 हो गई है। वहीं आज ओमीक्रॉन का एक भी केस नहीं मिला है। इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुलेटिन जारी कर दी। 

    जारी की गई बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 53 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों का आकड़ा 1,40,216 पहुंच गया है। वहीं कल के मुकाबले आज दो गुना ज्यादा लोगों की जान कोरोना से हुई है। सोमवार को राज्य में 24 संक्रमितो की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 38,824 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।